राजा नाहर सिंह व‌ सर छोटूराम की की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि व गोष्ठी आयोजित

राजा नाहर सिंह व‌ सर छोटूराम की की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि व गोष्ठी आयोजित

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। नगर में अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन के बैनर तले सन् 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में संघर्ष करने वाले जाट समाज के महान् सेनानी राजा नाहर सिंह व सर छोटूराम के बलिदान दिवस पर पश्चिम प्रदेश महासचिव अजय निर्वाल के प्रतिष्ठान पर एक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व गोष्ठी आयोजित कर समाज और राष्ट्र की सेवा में एकजुट व तत्पर रहने का संकल्प लिया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जाट समाज के वरिष्ठ नेता अजय निर्वाल ने कहा कि, जनपद बागपत ,देश व प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों ,महान क्रांतिकारी आंदोलनकारियों तथा किसान एकता के नाम से भी जाना जाता है । यहां के किसान हमेशा से क्रांतिकारी रहे हैं । राजा नाहर सिंह व सर छोटूराम हमारे आदर्श व प्रेरणास्रोत हैं। 

इस अवसर पर पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष रकम सिंह सोलंकी ने बताया कि , हरियाणा के फरीदाबाद में सन् 1821 में एक किसान परिवार में जन्म लेने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी राजा नाहर सिंह ने 1857 की क्रांति में जब सभी देशवासियों ने अंग्रेजो को देश से निकाल फेंकने के लिए शुरुआत की ,तो सबसे पहले संघर्ष करने वाले योद्धा राजा नाहर सिंह ही थे और उनके बाद इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में दीनबंधु सर छोटूराम ने भी अंग्रेजो से लोहा मनवाया। कार्यक्रम में बाबूराम लुहारी, अरविन्द तोमर, यशपाल शास्त्री, उदयवीर दांगी, अमित तोमर, बिल्लू तोमर, जयप्रकाश जौनमना, अजय मलिक, विनोद मलिक आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते अ विचार भी व्यक्त किए।