माँ सरस्वती के पावन मंदिर में सेवा का सुअवसर जीवन का स्वर्णिम अध्याय : राहुल भाटी
पलटी कालेज प्रबंध समिति का शपथ समारोह संपन्न
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। जनता इंटर कालेज पलडी में नव निर्वाचित प्रबंध समिति का शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सूचना अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर शपथ दिलाई।
जिला सुचना अधिकारी राहुल भाटी ने
इस अवसर पर कहा कि, माँ सरस्वती के पावन मंदिर में सेवा का सुअवसर मिला है, इसे जीवन का स्वर्णिम अवसर मानते हुए कुछ नया करने संकल्प लेते हुए आपकी कार्ययोजना शिक्षा, शिक्षक, अभिभावक और समाज में प्रशंसनीय होनी चाहिए |
कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर प्रह्लाद सिंह ने की व संचालन रामगोपाल आर्य ने किया।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री मा सत्यवीर सिंह तोमर, चौधरी शिवकुमार, मंत्री वीरेंद्र सिंह, देशराज, बाबुराम, पुर्व प्रधान सुशील राणा, प्रधानाचार्य हरवीर सिहं पंवार, राम भरोसे लाल भाईजी, मास्टर रोहतास, विक्रम राणा, पर्यवेक्षक प्रीती शर्मा, हरपाल सिंह आर्य, रामछेल पंवार, रामपाल पंवार, लालबहादुर पंवार आदि मौजूद रहे।