एसपी ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त 9 शिकायतों में से 8 का मौके पर ही किया निस्तारण

एसपी ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त 9 शिकायतों में से 8 का मौके पर ही किया निस्तारण

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने दोघट थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर पहुंच क्षेत्रवासियों की जन समस्याएं सुनी। थाने पर मारपीट, चकरोड, भूमि विवाद संबंधी 9 शिकायतें आई ,जिनमे 8 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया ,जबकि भड़ल गांव में भूमि विवाद मामले पर पुलिस को शीघ्र मामले पर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।

 एसपी ने बाद में निरपुड़ा टीकरी, दोघट, दाहा गांवों के बीच स्थित ऐतिहासिक प्याऊ पर पहुंचकर वहां उपस्थित लोगों से प्याऊ के बारे में जानकारी जुटाई। इस मौके पर सीओ बड़ौत सवीरत्न गौतम, इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल सिंह, लेखपाल कृष्णपाल शर्मा, संजीव जैन, रविश कुमार, अंकित आदि मौजूद रहे। 

जिले के थानों में आई 58 शिकायतें 18 का हुआ निस्तारण

वहीं जनपद के सभी थानों में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 18 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया |