शहीद दिवस पर रमाला के बुजुर्गों, युवाओं व बच्चों ने मिलकर किये कार्यक्रम

शहीद दिवस पर रमाला के बुजुर्गों, युवाओं व बच्चों ने मिलकर किये कार्यक्रम

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बडौत। क्षेत्र के गांव रमाला में शहीद दिवस पर आयोजित प्रोग्राम में ग्रामीणो ,युवाओं व बच्चे शामिल हुए तथा शहीदों के किरदार में युवाओं व बच्चों ने भाग लिया तथा तिरंगा पार्क पर हवन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं बच्चों को देश के अमर शहीदों के बारे में बताया गया । 

रमाला गाँव के उत्साही युवाओं व बच्चों सहित बुजुर्गों ने शहीद दिवस को भावनात्मक व प्रेरक कार्यक्रम किए। बच्चे जहां शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के किरदार में दिखे, वहीं तिरंगे हाथ में लिए राष्ट्र सर्वोपरि के भाव लिए युवा और शहीदों की याद में यज्ञ करते बुजुर्गों की पहल में सभी का सहयोग रहा। इस दौरान उमंग और उत्साह भरते हुए सभी ने पूरे गांव में शहीदों की स्मृति व सम्मान में एक रैली भी निकाली तथा यात्रा के दौरान प्रत्येक घर से भी हवन में आहुति देते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । युवाओं में बच्चों में बड़ा उत्साह का माहौल रहा।