प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जैन कालेज के छात्र अनुज करेंगे मेरठ मंडल का प्रतिनिधित्व
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा | मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी के सभागार में आयोजित मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में बागपत के प्रखर वक्ताओं ने मारी बाजी | प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन |
मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर लक्ष्य पब्लिक स्कूल की अर्पिता ने प्रथम, वेदान्तिक अमींनगर सराय की उय्कर्षि द्वितीय तथा जैन इंटर कॉलेज खेकड़ा के छात्र अनुज को तीसरा स्थान मिला था |
मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में आज अनुज की प्रखर भाषण कला के चलते बार बार श्रोताओं ने सराहा तथा निर्णायक मंडल ने उसे प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया तथा उय्कर्षि को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | रटौल निवासी अनुज पुत्र वीरेंद्र की भाषण कला में पुरस्कार और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की सूचना पर खुशी का माहौल है |
वहीं क्षेत्रीय आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा अधिकारी डा मोनिका गुप्ता ने कहा कि, जनपद के लिए यह गौरव की बात है कि, उसके होनहार अपनी भाषण कला के जरिये प्रदेश में जनपद का नाम रोशन करेंगे | प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 21 अक्तूबर को आयोजित होगी |