दबंग पिता-पुत्र ने पड़ोसी गांव के दंपती की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
अनिल चौधरी अलीगढ़ मंडल ब्यूरो
हाथरस में दिलदहला देने वाली हत्या :
-आरोपियों ने किराना स्टोर चलाने वाले मृतक बॉबी के घर पहुंकर लाठी-डंडे से पीटा, पत्नी को भी जमकर पीटा, फिर की हत्या
-एसपी ने निपुण अग्रवाल ने मौके घटना का निरीक्षण किया, तथा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया
सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गाँव में दिल दहलाने वाली हत्या की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। हत्या की घटना सोमवार की देर रात को बताई जा रही है। दबंग पिता-पुत्र ने पड़ोसी गांव के दंपती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। होली के दिन सोमवार शाम को दोनों में विवाद हुआ। रात में शराब के नशे में पिता और बेटे किराना स्टोर चलाने वाले बॉबी के घर पहुंचे। पहले बॉबी को लाठी-डंडे से पीटा। पत्नी को भी जमकर पीटा। फिर दोनों को काट डाला। वारदात सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के पोरा गांव की है। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बाप और दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।होली की शाम करीब 5 बजे बॉबी (44) की दुकान पर टोडरपुर गांव के नन्नू कुछ सामान लेने आए। इसी दौरान नन्नू और बॉबी का विवाद हो गया। उस समय ग्रामीणों ने दोनों को शांत कराया और नन्नू अपने घर वापस चले गए। ग्रामीणों ने बताया, बॉबी और उनकी पत्नी सुनीता घर के बाहर के छप्पर में सो रहे थे। करीब साढ़े 11 बजे नन्नू और उसके 2 बेटे राजकुमार और रामू शराब पीकर वहां पहुंचे। इन लोगों ने आते ही चारपाई पर सो रहे बॉबी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर पति को बचाने आई पत्नी, तो उसे भी पीटने लगे। हमलावरों ने पहले पति और पत्नी को बुरी तरह से पीटा। फिर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें काट डाला।चींख-पुकार सुनकर घर में सो रहे बॉबी की नाबालिग बेटी और 18 साल का बेटा मौके पर पहुंचे, तो हत्यारोपी धमकाते हुए फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाल आशीष कुमार सिंह, सीओ सिकंदराराऊ डॉ आनंद कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल भी रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ और छानबीन की। बॉबी के परिजनों ने रात को ही नन्नू, उसके बेटे राजकुमार और रामू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने दबिश देकर नन्नू और उसके एक बेटे रामू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि राजकुमार अभी भी फरार है। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया- हत्याकांड को रात को अंजाम दिया गया है। पिता और दो पुत्रों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।