जवान बेटो को खोने वाले पत्रकार के घर वरिष्ठ जनों सहित पहुंच रहे नेता

तीन माह के अंदर दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत से सहम उठा हर किसी का कलेजा

जवान बेटो को खोने वाले पत्रकार के घर वरिष्ठ जनों सहित पहुंच रहे नेता

रमेश बाजपेई 

डलमऊ रायबरेली। उम्र छोटी थी पर सबके जज्बात समझ लेना इस हुनर की परख‌ आर्यन आयुष की जोड़ी मे थी महज 18 और 21 साल की उम्र में आर्यन और आयुष की जोड़ी ने समाज में अपनी अलग ही छाप छोड़ गए। अल्प आयु में इनका चेहरा किसी परिचय का मोहताज न रहा बल्कि दोनों की जोड़ी ने दोस्ती की भी एक मिसाल पेश की जबकि रिश्ते में दोनों एक कोख से जन्मे छोटे-बड़े भाई थे परंतु समाज में जिस किसी ने भी इनको देखा ज्यादातर लोगों ने दोस्त ही समझ रखा था। एक साथ सोना एक साथ खाना और एक साथ टहलना लेकिन जब आर्यन का साथ छुटा तो आयुष बहुत ही आसहज और अकेला महसूस करने लगा लेकिन काल का ऐसा चक्कर चला की दोनों भाई इस दुनिया को छोड़कर फिर एकत्र हो गए। लेकिन जिस किसी ने इस घटना को सुना हर कोई स्तब्ध रह गया जो कोई जैसे ही जानकारी पा रहा है हर कोई पत्रकार राजेश यादव के घर पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधा रहा है बीते दिन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव शोकाकुल परिवार के बीच पहुंचे और पीड़ित पिता से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की तो कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह भी पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्ति की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डलमऊ सत्य प्रकाश यादव , ग्राम प्रधान ऐहार राजेश यादव, ग्राम प्रधान देवगांव राजेश यादव, प्रधान सराय दिलावर आलोक यादव (विक्की), वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश यादव, इंजीनियर सुमित यादव, नीरज यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव मुंशीगंज, पिंटू सिंह, रमेश भारती, ललित भारती तथा पत्रकार साथियों में एबीपी न्यूज़ के जिला संवाददाता पंकज सिंह , पत्रकार आफताब, वरिष्ठ पत्रकार सुशील शुक्ला, मान्यता प्राप्त पत्रकार याकूब खान , वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर सिंह, धर्मेंद्र पांडे, वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद मिश्रा बछरावां, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालगंज अमरेंद्र यादव, वरिष्ठ सपा नेता जेपी यादव एडवोकेट गिरीश श्रीवास्तव रायबरेली सहित कई अन्य लोगो का घर पहुंचने का सिलसिला जारी है आपको बता दे कि बीती 22 मई को आयुष की मोटरसाइकिल में पीछे से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई आयुष अनुबंध कार्यालय लालगंज में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था