कृषि वैज्ञानिक बनने पर अक्षय उज्ज्वल का जोरदार स्वागत
किसानों के बेटे खेल के साथ ही शिक्षा और विज्ञान में बढना शुभ संकेत: कुलदीप उज्ज्वल
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली ।क्षेत्र के सिरसलगढ गांव में रविवार को हुए कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक बने किसान के बेटे अक्षय उज्ज्वल का ग्रामीणों ने अभिनंदन किया।
सिरसलगढ निवासी किसान के योगेंद्र उज्ज्वल के बेटे अक्षय उज्ज्वल का इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के पद पर चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। अक्षय के ताऊ डॉ ओमवीर सिंह भी करनाल में प्रधान साइंटिस्ट हैं,जिनकी प्रेरणा से अक्षय ने यह उपलब्धि हाँसिल की है। गांव में हुए कार्यक्रम में अक्षय का अभिनंदन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों गणमान्य ग्रामीणों ने अक्षय को बधाई दी।
इस अवसर पर रालोद राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री डॉ कुलदीप उज्जवल ने कहा कि ,आज किसानों के बच्चे शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में बड़े कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। एक साधारण किसान के घर में पैदा होकर अक्षय ने भी गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर जिला जाट महासभा जिलाध्यक्ष देवेंद्र धामा, उपाध्यक्ष रामनिवास, मास्टर जयवीर उज्ज्वल, मोहनवीर उज्ज्वल, अंकित उज्जवल, हर्ष उज्ज्वल, सूर्यांश उज्ज्वल, मोहित उज्ज्वल आदि मौजूद रहे।