250 एकड में बनेगा योग एवं आरोग्य केंद्र, डीएम द्वारा मौका मुआयना,औपचारिकताओं पूरी करने के दिए निर्देश
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।बालैनी-पुरा महादेव मार्ग पर हरियाखेड़ा गांव में पयर्टन विभाग द्वारा 250 एकड़ में बनाए जाने वाले योग एवं आरोग्य केंद्र की तैयारियों को लेकर डीएम ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। डीएम ने प्रोजेक्ट का नक्शा देखकर अधीनस्थों से विचार विमर्श कर जल्द से जल्द सभी औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए।
ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर के समीप हरियाखेड़ा गांव मे पर्यटन विभाग की तरफ से 250 एकड़ मे योग एंव आरोग्य केंद्र बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गांव के किसानों की जमीनों का सर्वे कर बैंक में उनके खाते खुलवाए गए हैं तथा जल्द ही उनके खातो मे जमीनों का मुआवजा भेजा जाएगा। बुधवार की दोपहर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह हरियाखेड़ा गांव पहुँचे और वन विभाग व किसानों की जमीनों का निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता की और प्रोजेक्ट मे सहयोग करने के लिये कहा। डीएम ने प्रोजेक्ट का नक्शा देखकर अधीनस्थों से पूरी जानकारी हासिल की और जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी करने के लिये कहा। इस दौरान एडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।