जनपद में साप्ताहिक बंदी बेअसर, सीएम योगी दरबार पहुंचा बडौत में बुधवार को मार्किट खुले होने का मामला, विडियो भेजी

जनपद में साप्ताहिक बंदी बेअसर, सीएम योगी दरबार पहुंचा बडौत में बुधवार को मार्किट खुले होने का मामला, विडियो भेजी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

 बडौत |श्रम परिवर्तन अधिकारी की व्यापारियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मार्किट बंदी के दिन दुकाने खोलने वालो के खिलाफ कार्यवाही न करने का  मामला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है । 


शिक्षक जितेन्द्र तोमर ने सीएम पोर्टल पर शिकायत संख्या 40013922011291 दर्ज  करायी। 
साथ ही डीएम  राजकमल यादव व श्रम मंडलायुक्त  को सोशल मीडिया के जरिये श्रमप्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ  कानूनी कार्यवाही करने व अन्य स्थान पर तबादले की मांग के साथ साप्ताहिक मार्किट बंदी के आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराने  की  मांग  की , जिससे दुकानों पर कार्यरत श्रमिकों को सप्ताह में कम से कम नियमानुसार एक अवकाश मिल सके और नागरिकों को ट्रेफिक जाम  अतिक्रमण व प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।