जिलाधिकारी की प्रशंसक पहल, जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना व युवाओं को रोजगार की उम्मीद जगी
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जनपद का औद्योगिक विकास हो तो कैसे हो। उद्योगपति तैयार हैं, साढे़ अट्ठारह हजार करोड़ की योजनाएं तैयार हैं तथा जनपद में बेरोजगारी की बढती समस्या को कुछ हद तक दूर करने के लिए प्लानिंग भी, लेकिन नहींं है तो बस, योजना को धरातल पर उतारने के लिए जमीन।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के विकास को गंभीरता से लेते हुए एक छ: सदस्यों वाली समिति गठित की है, जो अगली उद्योग बंधु की बैठक से पूर्व इस समस्या का समाधान करने के लिए जिले में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जमीन का चिह्नांकन करते हुए सुझाव देगी। समिति में बागपत बडौत खेकड़ा विकास प्राधिकरण के सचिव सुभाष सिंह, उप महाप्रबंधक रघुनंदन यादव, परियोजना अधिकारी शर्मिला पटेल, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, इंडस्ट्रियल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ योगेश जिंदल व सचिव संजय सिंह शामिल किए गए हैं। अब यह समिति जल्दी से अपनी बैठकें और जिले में ऐसे भूभाग का चिह्नांकन कर सुझाव देंगे, जिसे औद्योगिक क्षेत्र 2 के रूप में विकसित किया जा सके और उद्योगपतियों सहित युवाओं के सपने साकार हो सकें।