प्रत्येक व्यक्ति को बच्चों और समाज के प्रति जिम्मेदारी का पालन करना नितांत जरूरी :दिनेश शर्मा

प्रत्येक व्यक्ति को बच्चों और समाज के प्रति जिम्मेदारी का पालन करना नितांत जरूरी :दिनेश शर्मा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बडौत।ब्राह्मण महासभा बागपत के तत्वाधान में नगर कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि मण्डलाध्यक्ष पं दिनेश शर्मा ने समिति के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां देते हुए कहा कि, समाज में बच्चों को शिक्षित करना ,उनको उच्च चरित्र व उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि आज समाज को, जो बच्चे आर्थिक कमजोरी के कारण शिक्षा से दूर हैं, उनके लिए शिक्षा का प्रबंध करना, बुजुर्ग एवं विधवा महिलाओं को सरकारी मदद और सुविधाएं प्रदान करने की अत्यंत आवश्यकता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का पालन करना नितांत जरूरी है ,तभी समाज विकास की ओर अग्रसर होगा। 

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पं महेंद्र दत्त शर्मा एवं संचालन विनीत शर्मा जी ने किया।इस अवसर पर मा.कृष्णपाल, राधेश्याम एड, कृष्ण दत्त सिनौली, प्रमोद शर्मा, राधेश्याम दरोगा,विपिन शर्मा सचिन देव शर्मा ओमकार दत्त शर्मा आदि मौजूद थे।