राशिकरण की कटौती 10 वर्ष व 65,70 तथा 75 वर्ष की आयु में पैंशन बढोत्तरी के लिए हुआ धरना प्रदर्शन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जनपद बागपत में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जिला मुख्यालय पर किया गया धरना प्रदर्शन। बड़ी संख्या में पैंशनर्स ने सरकार से न्यायोचित मांगे न मानने पर अफसोस व्यक्त किया और कहा कि, भगवान् उनको सद्बुद्धि दे।
धरना प्रदर्शन जिलाध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसका संचालश शिव ओंकार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। धरने में संगठन के काफी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान यशवीर सिंह तोमर, श्रद्धानन्द त्यागी, यज्ञदत्त शर्मा, जयपाल सिंह जावला, जिला मंत्री सुरेन्द्र पाल मोघा, श्रीमती शशी मुसद्दी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से ज्ञापन में उल्लिखित मांगो को जोर शोर से उठाया।वहीं धरना स्थल पर ज्ञापन पढकर सुनाया गया, जिसका सभी ने समर्थन किया।
इस मौके पर स्थानीय समस्याओं को भी रक्खा गया जिसमें सेवा निवृत्त शिक्षकों को जीपीएफ का भुगतान व 30 जून से मिलने वाली वेतन वृद्धि का लाभ दियें जाने की मांंग की गई है। दो सूत्रीय मांग पत्र में राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष किए जाने तथा पेंशन में वृद्धि 65,70,75 की आयु पर निर्धारित करने की मांग की गई है।पैंशनर्स ने जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अतिरिक्त भी सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार के सम्मुख भेजे गए मांगपत्र को न्याय संगत बताया।