अभी तो ड्रोन ही उडाया है, भविष्य में देश के लिए हवाई जहाज भी उढाना है : शिक्षार्थी

अभी तो ड्रोन ही उडाया है, भविष्य में देश के लिए हवाई जहाज भी उढाना है : शिक्षार्थी

••योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का दूसरा दिन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के तत्वाधान में नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे आर्य वीर, वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण विशेष आवासीय शिविर के दूसरे दिन शिक्षिका सुमेधा आर्या ने बेटियों को सूर्य नमस्कार ,भूमि नमस्कार, जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया।

ड्रोन दीदी सीमा आर्या ने ड्रोन उड़ाकर बेटियों को रोमांचित करते हुए कहा कि, ड्रोन आधुनिक जीवन जीने के लिए एक महत्वपूर्ण तकनीक है, जिसके द्वारा हम विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे द्वारा विशेष जानकारी कम समय में अर्जित कर सकते हैं। आज जंग के मैदान में ड्रोन का विशेष महत्व हो गया है। बच्चे ड्रोन की ट्रेनिंग लेकर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं।वहीं शिक्षार्थियों ने कहा कि, अभी तो हमने ड्रोन उडाना ही सीखा है भविष्य में देश के लिए हवाई जहाज भी उडाने के सपनों को संजो लिया है। 

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा ,जीवन जीने के अनेक ढंग होते हैं,परंतु सबसे अच्छा ढंग वही है, जिससे स्वयं भी आनंद से जीएं और दूसरों को भी व्यवहार से कष्ट न हो।जनता वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यशपाल शास्त्री ने कहा, विद्यार्थी का जीवन योग के द्वारा ही सुंदर बन सकता है। योग जीवन शैली का अभिन्न अंग है। इस अवसर पर शिक्षक प्रशांत आर्य,सभा कोषाध्यक्ष कपिल आर्य,धर्मपाल त्यागी , रामपाल तोमर , बिजेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे।