विद्या मंदिर का छात्र ककौर का पहलवान अक्षित ने प्रदेश स्तरीय कुश्ती में ब्रांज मेडल जीता

विद्या मंदिर का छात्र ककौर का पहलवान अक्षित ने प्रदेश स्तरीय कुश्ती में ब्रांज मेडल जीता

गाँव में जुलूस व स्वागत समारोह आयोजित

••देश के लिए गोल्ड लाने की तमन्ना है अक्षित सरोहा की

संवाददाता राजीव ककौर

छपरौली |स्व कृष्णपाल खलीफा अखाड़े के पहलवान ने फिर एक बार प्रदेश स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीतकर अपने विद्यालय विद्या मंदिर सहित जनपद का नाम रोशन किया |

मुरादाबाद के हेविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालयों की कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीकों रोमन 92 किग्रा वर्ग में छपरौली के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र अक्षित सरोहा ने ब्रांज मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया | 

छात्र उत्सव के अपने गाँव ककौर लौटने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, माला पहनाई तथा जुलूस के रूप में घर पर लेकर आए | 

पहलवान अक्षित सरोहा ने बताया कि, कुश्ती का शोक उसे पिछले पांच वर्षों से है | उसके पिता निरंकार सरोहा, जो एक साधारण किसान हैं, उनकी प्रेरणा से हिम्मत , समय और सुविधा मिल रही हैं | स्व कृष्णपाल खलीफा के अखाड़े में उनके कोच धर्मेन्द्र खोखर की सीख और दांव कुश्ती में खूब काम आए | वह आगे भी अभ्यास जारी रखेगा तथा भविष्य में देश के लिए गोल्ड लाने के सपने को साकार करने का संकल्प लिए है | 

अक्षित पहलवान के स्वागत समारोह व जुलूस के अवसर पर पं राजीव शर्मा, कोच धर्मेन्द्र खोखर, काला पहलवान, उपेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, भीम, रविंद्र शर्मा, राजबीर, विकास, श्याम पाल आदि मौजूद रहे |