एकजुटता के साथ ही हम अपने लक्ष्यों को शीघ्र और प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकते हैं:जिलाधिकारी
••योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण हेतु बैठक
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की अध्यक्षता में एकीकरण की बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों और संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य समन्वय को बढ़ावा देना और योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाना रहा साथ ही उनमें एकता और अपनेपन की भावना को बढ़ाना व राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को मजबूती देना भी रहा।
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजकिशोर ने की । उन्होंने एकीकृत प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया और कहा, एकजुटता के साथ ही हम अपने लक्ष्यों को शीघ्र और प्रभावी ढंग से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और संभावित समाधान पर सुझाव दिए व कहा ,एक दूसरे का मान सम्मान करें, जो भी है जहाँ भी उसे पूरे मनोयोग से करें ।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, भारत की संस्कृति में त्यौहार एक दूसरे के सम्मान से एक दूसरे के प्यार से एक दूसरे के घर आने जाने से ही समाज से हैं।जो भी जरूरत हैं, उनके अनुसार कार्य किया जाए, गलत आदतों को ना डाला जाए । अच्छी शिक्षा के लिए अपने आने वाली पीढ़ी को अपने समाज को प्रेरित किया जाए । जो जहां भी जिस कार्य को कर रहा है,उससे एक दूसरे को प्रेरणा लेनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि, विभिन्न विभागों के बीच सहयोग व तालमेल बढ़ाना,समन्वित योजनाओं को लागू करने के लिए नई रणनीतियों का विकास,लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली चुनौतियों का समाधान करना,संयुक्त कार्यान्वयन टीमों का गठन और उनके कार्यों की निगरानी ,एकीकृतदृष्टिकोण से सभी विभाग और संगठन मिलकर बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं। भविष्य में इस तरह की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी ,ताकि निरंतर समन्वय बना रहे।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, राधेश्याम एडवोकेट, गजेंद्र बली एडवोकेट, प्रगतिशील किसान सुभाष नैन व सांसद प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।