त्योहारों पर शांति बनाए रखने की अपील की
त्योहारों के मद्देनजर गश्त करती बहसूमा पुलिस
त्योहारों पर शांति बनाए रखने की अपील की
बहसूमा। मेरठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षा के मद्देनजर बहसूमा पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। बहसूमा पुलिस ने पैदल गस्त करते हुए सभी से आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बहसूमा पुलिस ने इस दौरान रामराज चौकी पर चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध वाहनों की तलाशी कराई ।बहसूमा पुलिस ने मुख्य चौराहों, मुख्य बाजारों में संदिग्ध घूम रहे लोगों से पूछताछ की।और बिना वजह घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वही रामराज चौकी इंचार्ज विष्णु सिंह ने चौकी क्षेत्र व थानाध्यक्ष महावीर सिंह ने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है परेशानी होने पर सूचना दें समस्या का समाधान किया जाएगा। वही गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी ले रही है।गश्त के दौरान उप निरीक्षक लक्ष्मी सिंह, उप निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह,कॉन्स्टेबल तेज प्रकाश, कांस्टेबल राजेश ,कांस्टेबल सुनील यादव, महिला कांस्टेबल कविता व संतर पाल मौजूद रहे।