रामराज हस्तिनापुर मार्ग बदहाल

रामराज हस्तिनापुर मार्ग बदहाल

रामराज हस्तिनापुर मार्ग बदहाल

 बहसूमा। रामराज हस्तिनापुर मार्ग पर बीते कई माह से गांव के जल की निकासी न होने से जलभराव हो रहा है। मार्ग पर हर समय जलभराव व कीचड़ होने से रामराज आने वाले खादर क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों द्बारा तहसील दिवस पर मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग शिकायत भी दी जा चुकी है।बता दे कि रामराज स्थित हस्तिनापुर रोड के मुख्य मार्ग पर कई जगह जल निकासी न होने से जलभराव हो गया है। जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। इस मार्ग पर लगभग 30 से 35 गांव हैं। खादर क्षेत्र से नयागांव, नीला वाला, हुसैनपुर, बहादरपुर, निद्यापुरी, तारापुर, चामरोध, लतीफपुर, महमूदपुर, स्यालि, हनसा वाला, सराय, नंगली खादर,शिरजे शेरपुर, बामरौली, नंगली, गजरौली, पलटू पुरी, फाजलपुर, मानपुर, सहजादपुर, इत्यादि गांव से ग्रामीण रामराज आते हैं। इसी रोड पर पंजाब नेशनल बैंक भी रामराज में पड़ता है। व भीकुंड से चांदपुर को जोड़ने वाले गंगा बैराज से मुजफ्फरनगर रोड को जोड़ने में यह रोड मुख्य मार्ग में आता है।गांव से आने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन यह बदहाल अवस्था अधिकारियों को छोड़ यहां से गुजरने वाले हर शख्स को दिखाई देता है। इस मार्ग से खादर क्षेत्र के लगभग हजारों की संख्या में वाहनों का गुजरना होता है। जलभराव अधिक होने से राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को जलभराव में तांगा बुग्गी फस गई जिसे घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीण ने इकट्ठा होकर निकाला।