अनुपस्थिति पर भड़के डीएम दीपक मीणा मांगा स्पष्टीकरण अधिकारी मिले नदारद

मवाना तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अचानक पहुंचे डीएम दीपक मीणा कप्तान रोहित सिंह सजवाण, अपर आयुक्त अधिकारियों में मचा हड़कंप

अनुपस्थिति पर भड़के डीएम दीपक मीणा मांगा स्पष्टीकरण अधिकारी मिले नदारद

इसरार अंसारी
  मवाना । नववर्ष के पहले शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे डीएम दीपक मीणा, कप्तान रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात केशव कुमार के साथ अपर आयुक्त एवं एसडीएम अखिलेश यादव व सीओ आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से फरियादियो की जनसमस्या को सुना ओर मोके पर कुछ समस्या का समाधान भी कराया।  मवाना तहसील दिवस में कुल 150 शिकायत पत्र आए

जिसमें से बीस का निस्तारण डीएम दीपक मीणा एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण ने कराया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी की अनुपस्थिति मिलने पर डीएम दीपक मीणा का पारा हाई हो गया ओर विभागीय अधिकारियों की क्लास लेते हुए जमकर लताड लगाते हुए स्पष्टीकरण मांग वेतन काटने की संस्तुति के निर्देश दिये हैं।  मवाना तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे डीएम दीपक मीणा एवं कप्तान रोहित सिंह सजवाण के साथ अपर आयुक्त, एसपी देहात केशव कुमार, एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से फरियादियो की जनसमस्या को सुना और कुछ समस्याओ का समाधान भी कराया। इस मौके पर राजस्व विभाग की 69, पुलिस की 28 , विकास एवं समाज कल्याण की दो-दो  समस्या आई जबकि अन्य 49 शिकायत पत्र आई। डीएम दीपक मीणा ने तहसील समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी नही मिलने पर नाराजगी जताई ओर स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए हैं।  इसी क्रम में समाधान दिवस में पहुंचे शिकायत पत्रों का पारदर्शिता के आधार पर निनिस्तारण के आदेश दिए हैं। इस दौरान आवारा पशुओं को पकड कर गोशाला में भिजवाने की मांग उठाई है।  इस मौके पर अनुपस्थित मिले विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जबाब तलब करते हुए वेतन काटने की संस्तुति के निर्देश दिये हैं।