नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक

नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक

हापुड़

  कांग्रेसीयो ने नगर निकाय चुनाव के संबंध में वार्ड नंबर 40 के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम में एक बैठक की। जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल और सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। बैठक का आयोजन असलम सैफी ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करने जा रही हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नगरपालिका परिषद में आप ऐसे उम्मीदवार को चुने जो आपके दुख दर्द में हमेशा आपके साथ शामिल रह हो, साफ छवि का हो और लोगों की वार्ड से संबंधित समस्याओं को लगातार नगरपालिका में उठाता रहा हो। सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे नेता राहुल गांधी जी को नामदार कहते हैं। तो हमें अपने नेता राहुल गांधी जी पर फक्र हैं कि हमारे नेता आज भारत में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। इस दौरान असलम सैफी ने वार्ड नंबर 40 से सभासद प्रत्याशी के लिए आवेदन पत्र सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ जनों का फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंकित शर्मा ने किया। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रसाद जाटव, डॉक्टर वीसी शर्मा, सुखपाल गौतम, देवेंद्र कुमार, भरतलाल शर्मा, विनोद कर्दम, अलीम सैफी, रियाज सलमानी, पप्पू कसगर, गुलफाम सैफी, रिजवान कुरैशी, विक्की शर्मा, शादाब सैफी, अनीश मंसूरी, गौरव गर्ग, निसार खान, यशपाल सिंह, असलम सलमानी, शौकीन चौधरी, सरफराज अब्बासी, अतिकुर रहमान, सचिन कुमार आदि लोग मौजूद रहें.!