संधिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला बुजुर्ग का शव चार वर्षों से मानसिक बीमार था मृतक।

संधिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला बुजुर्ग का शव चार वर्षों से मानसिक बीमार था मृतक।

 रमेश बाजपेई 

हरचंदपुर रायबरेली।थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब जोहवा शर्की गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 57 वर्षीय सुंदर दास के रूप में हुई है। जिसने आम के पेड़ से लटकर अपनी जीवन  लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक सुंदर दास पिछले चार वर्षों से अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे थे। वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे। घटना के समय उनका परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था। घर में अकेले रह गए सुंदर दास ने यह कदम उठाया।दरोगा मालिक राम साहनी के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में मानसिक बीमारी से आत्महत्या का कारण सामने आया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।