जिगना में टैंकर की टक्कर से दरोगा और सिपाही की मौत, महिला आरक्षी गंभीर

जगतपुर (रायबरेली) - थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिगना गांव के पास बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे टैंकर की टक्कर से कार सवार दरोगा और आरक्षी की मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद महिला आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, कार सवार दरोगा प्रदीप कुमार (38), पुत्र ओम प्रकाश, निवासी धौरा, आगरा; आरक्षी अभय कुमार (32), पुत्र देवराज, निवासी हासीमपुर, प्रयागराज; और महिला आरक्षी रूपा (30), पत्नी प्रदीप कुमार, निवासी धौरा, प्रयागराज, किसी कार्य से सफर कर रहे थे। जिगना के पास अचानक तेज रफ्तार टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
कार सवार तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दरोगा प्रदीप कुमार और आरक्षी अभय कुमार की मौत हो गई, जबकि महिला आरक्षी रूपा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक एल.पी. सोनकर ने बताया कि घायल अवस्था में तीनों को लाया गया था। जिला अस्पताल रेफर करते समय उनकी हालत नाजुक थी।
थाना प्रभारी अजय राय ने बताया कि टैंकर एक्सीडेंट करके भाग रहा था जिनको हिरासत में ले लिया गया है।
तहरीर प्राप्त होने पर टैंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृत दरोगा की तैनाती मेरठ, मृत आरक्षी की तैनाती लखनऊ, और घायल महिला आरक्षी की तैनाती नोएडा में थी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।