एलआईयू की टीम ने बहसूमा नगर में स्थित ओयो होटलों में चलाया संघन चेकिंग अभियान।

एलआईयू की टीम ने बहसूमा नगर में स्थित ओयो होटलों में चलाया संघन चेकिंग अभियान।

 
 बहसूमा  । नगर व क्षेत्र में खुले ओयो होटलों की जांच करने के लिए एलआईयू की टीम मौके पर जाकर गणतंत्र दिवस के मध्य नजर रखते हुए संघन चेकिंग की। जिसमें बने कमरों में व्यक्तियों की जांच एवं वस्तुओं की तलाश की। ओयो होटल के संचालकों को एलआईयू के अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी देकर कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई भी एक सामाजिक व्यक्ति रुकता है तो उसकी शिकायत संबंधित थाने पर दे। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। एलआईयू के क्षेत्रीय अधिकारी फरीद खान ने अपनी बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम के साथ गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण बनाए जाने को लेकर ओयो होटल में पहुंचे। जहां उन्होंने ओयो होटल के संचालकों से बातचीत की और उन्हें कड़ी चेतावनी देकर कहा कि यदि गणतंत्र दिवस के अवसर पर असामाजिक व्यक्ति रुकता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने ओयो होटल में बने कमरे की गहरीनता से जांच की। यदि कोई भी ओयो का संचालक सूचना छुपाता मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।