नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं चोरों के हौसले बुलंद चोरियों का खुलासा करने में पुलिस ए सफल।
ब्यूरो इसरार अंसारी
मवाना । शुक्रवार को बहसूमा थाना क्षेत्र से सह संवाददाता मोबिन सलमानी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार। क्षेत्र के गांव कोहला में गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने सरकारी ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी कर फरार हो गए। बिजली भागने पर ग्रामीणों ने जब ट्रांसफार्मर की तरफ गए तो वहां से ट्रांसफार्मर के उपकरण गायब मिले। तभी उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित ग्रामीणों ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना पर तहरीर देते हुए प्रधान आदेश कुमार, पूर्व प्रधान शिवकुमार, इंद्रपाल, प्रवीण, प्रतीक, सतवीर ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने प्राइमरी पाठशाला के बराबर में रखे ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी कर फरार हो गए। बिजली गायब होने पर ग्रामीण जब ट्रांसफार्मर के तरफ गए तो ट्रांसफार्मर के उपकरण गायब मिले। उन्होंने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों की तलाश कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।