पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब के आवास पर पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई।
इसरार अंसारी
मवाना । नगर के मिल रोड पर स्थित चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब के आवास पर शुक्रवार को किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जंयती पर पूर्व प्रधान मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर विनर्म श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह एक इमानदार कर्मठ लगन शील एवं किसान एवं मजदूरों के मसीहा थे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसान और मजदूर ही नहीं गरीब असहाय लोगों के हक के लिए भी लड़ाई लड़ी है उन्होंने 1937 में छपरौली विधानसभा से विधायक बनकर कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और भारत का प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य भी उन्हें प्राप्त हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह सभी का आदर्श है उन्होंने किसानों के लिए एक आवाज बनकर उनके हक दिलाएं और वह किसान गरीब मजदूर लोगों के दिलों में आज भी अमर हैं उनके साधारण जीवन और उच्च विचारों के लोग आज भी कायल हैं। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में हाजी रहीकुद्दीन,यूसुफ कुरैशी, हाजी इकबाल,आशिक,फराहीम, आकिब, सनम, मयिनु, खालिद,शाहनवाज आदि