क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा के निर्देश पर कार्यवाही अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को भेजा जेल।

क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा के निर्देश पर कार्यवाही अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को भेजा जेल।

ब्यूरो इसरार अंसारी

मवाना  एसपी देहात अनिरुद्ध शर्मा एवं क्षेत्र अधिकारी आशीष शर्मा के निर्देश के बाद हस्तिनापुर थाना पुलिस में एक गांव के जंगल में अवैध शराब बना रहे व्यक्ति को शराब बनाने के उपकरण और 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धर पकड़ व अवैध शराब पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए चलाये गये अभियान के अंतर्गत थाना पुलिस द्वारा गंगा नदी के किनारे बधवाखेडी गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर कच्ची शराब बनाने वाले सूरज पुत्र भूलेराम निवासी मनोहरपुर कालोनी को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए मौके से पकडा गया। पुलिस ने उसके पास से करीब 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण, एक नांद, एक नली, एक ड्रम लोहे का, एक पतीला ऐल्मुनियम, एक पाइप, एक डिब्बा प्लास्टिक 15 लीटर खाली व एक पाली मिट्टी बरामद किया गया। इसके शांति थाने पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो खादर क्षेत्र में थानों में मठाधीश बने बैठे कुछ पुलिस कर्मियों की सह पर खादर क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है थाना पुलिस द्वारा एवं आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करने पर पहले ही खादर क्षेत्र में सूचना लीक हो जाती है आबकारी विभाग एवं थाना पुलिस को केवल अवैध शराब की भट्टीओ में धुआं उठता दिखाई देता है दिखाई देता है और कुछ भी नहीं।