चित्रकूट -आबकारी व पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ी अवैध शराब - मऊ व बरगढ़ क्षेत्र में छापा मारकर की बड़ी कार्यवाही।
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र यादव ने बताया कि अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी।
बरगढ़ थाना प्रभारी राकेश मौर्य एवं आबकारी निरीक्षक मऊ कृष्ण कुमार मिश्रा ने टीम के साथ मऊ थाना क्षेत्र के घुरेहटा गांव में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार बरगढ़ थाना क्षेत्र के भारतपुरवा में दबिश देकर 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही दो कुंटल लहन भी नष्ट किया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद मऊ व बरगढ़ कस्बे में फुटकर आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण कर दुकानों पर उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन किया। जहां डीलरो को नियमानुसार दुकानें संचालित करने एवं दुकानों पर सीसी टीवी कैमरा को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों को अवैध शराब के सेवन से सम्बन्धित जनहानियों के बारे में अवगत कराया गया।
इस मौके पर आबकारी सिपाही मोहम्मद अकरम, सरताज खान, हमीद अहमद खां, दुष्यंत यादव, महिला सिपाही सुमित्रा देवी आदि मौजूद रहे।