चित्रकूट ब्रेकिंग - एक बार फिर जिला प्रशासन का ओवरलोड वाहनों पर चला चाबूक।

चित्रकूट ब्रेकिंग - एक बार फिर जिला प्रशासन का ओवरलोड वाहनों पर चला चाबूक।

जिले के युवा तेजतर्रार कुशल प्रशासक के रुप में जानें जानें वाले जिलाधिकारी अभिषेक आनंद लगातार ओवरलोड वाहनों पर फुल एक्शन के मूड़ में नजर आये।

आपकों बताते चलें ज़िले में ओवरलोड वाहनों की धमाचौकड़ी से सड़कों की हालत दिन बा दिन बदद्दर है इसी को दृष्टिगत रखते हुए कल देर रात खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, राजापुर तहसीलदार संजय अग्रहरी,,नायाब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह आदि संयुक्त टीमें ने सरधुवा थाना अंतर्गत अर्की मोड़ पर ओवरलोड चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान के तहत चार ट्रकों को सीज करते हुए तीन ट्रकों का ई- चलान किया इतनी बड़ी कार्रवाई होने से ओवरलोड वाहन चालको में हड़कंप मच गया है।