चित्रकूट-डीएम से भेंट कर बुंदेली सेना ने मुक्तिधाम के सामने घाट बनवाने की मांग की - मंदाकिनी नदी से जुड़ी विभिन्न मांगों के 9 पत्र कलेक्ट्रेट में डीएम को सौंपे।
चित्रकूट: मंदाकिनी नदी से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से भेंट की। जिलाधिकारी ने समस्यायों के निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि कर्वी स्थित मुक्तिधाम के सामने मंदाकिनी नदी में घाट न होने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। घाट निर्माण कराए जाने को लेकर पत्र सौंपा। इसके अलावा मंदाकिनी नदी में पालीथिन में भरकर पूजन सामग्री फेंकने वालों के लिए प्रशासन द्वारा चेतावनी बोर्ड लगवाने, मछलियों का शिकार करने वालों की गिरफ्तारी कराने की मांग का पत्र लेकर भेंट किया गया। साथ ही रामघाट में मंदाकिनी नदी की नियमित सफाई के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में नाविकों की समिति बनाने, पुलघाट और राजाघाट में विसर्जन कुंड बनवाने और नदी में कर्वी व रामघाट में मछलियों के बच्चे डलवाने की मांग की गई। बूडे हनुमानजी के नीचे मंदाकिनी नदी में नया वियर बनवाने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के विरजा कुंड में जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने व जिला चिकित्सालय के भर्ती वार्ड के शौंचालय में कमोड लगवाने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि पैर फैक्चर होने वाले मरीज कमोड न होने से हलाकान होते है। जिलाधिकारी ने समस्यायों का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है। अजीत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने मंदाकिनी नदी के बीच में बने टीले को पोकलेंन मशीन लगवाकर हटवाने का भागीरथ कार्य कराया था।