चित्रकूट-सी विजील एप पर करें आचार संहिता उल्लंघन करने वालों की शिकायतें।
चित्रकूट: जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्गत कार्यक्रम के अनुसार जनपद के लोकसभा क्षेत्र संख्या- 48 बांदा, चित्रकूट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 20 मई को होगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतें दर्ज किए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजील एप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं को सूचित किया कि वह लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतें सी-विजिल एप पर दर्ज करा सकते हैं।