चित्रकूट-चित्रकूट धाम की मिट्टी, शिला एवं मन्दाकिनी के जल से दोनों देवस्थलों का होगा अद्भुत संगम।

चित्रकूट-चित्रकूट धाम की मिट्टी, शिला एवं मन्दाकिनी के जल से दोनों देवस्थलों का होगा अद्भुत संगम।

चित्रकूट: समाज सेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के तत्वाधान में शुक्रवार को सात सदस्यीय दल चित्रकूट धाम की मिट्टी, शिला एवं मां मन्दाकिनी का पवित्र जल लेकर देवभूमि उत्तराखंड के रवाना होंगे।

   रविवार को उत्तराखंड के रामनगर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में चित्रकूट धाम से चित्रकूट इकाई के अध्यक्ष केशव शिवहरे की अगुवाई में पायनियर्स क्लब का सात सदस्यीय दल शाम को रवाना होगा। जो अपने साथ कामदगिरि की पवित्र रज, शिला एवं मां मन्दाकिनी का पवित्र जल कलश लेकर जा रहे हैं, जो रामनगर स्थिति विशाल हनुमान धाम में स्थापित किए जायेंगे। जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। प्रमुख द्वार कामदगिरि के महन्त मदनगोपाल दास, दिगम्बर अखाड़ा परिषद के महन्त दिव्यजीवन दास, गायत्री शक्ति पीठ के प्रमुख डॉ. राम नारायण त्रिपाठी एवं भागवत भूषण पंडित बृजेन्द्र शास्त्री ने मंत्रो से अभिसिंचित रामघाट से अविरल प्रवाहित जल एवं कामदगिरि पर्वत से रज तथा शिला संस्था अध्यक्ष केशव शिवहरे को सौंपते हुए कहा कि प्रभु श्री राम की तपोभूमि से यह पवित्र सामग्री देवभूमि उत्तराखण्ड में स्थापित की जायेगी, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। इससे दोनों देवस्थलों के आत्मिक मिलन का अद्भुत संगम होगा। देवभूमि में हो रहे अधिवेशन में संस्था के पदाधिकारी महेन्द्र केशरवानी, विनोद गुप्ता, डॉ. श्रीराम अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अमित अग्रहरि, अशोक द्विवेदी, सुनील सुहाने आदि शामिल होगें।