बीमारियों के लिए 11 गांव व 2 नगर पंचायत सहित 18 स्थान संवेदनशील
••एंटी लार्वा का छिडकाव व फागिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाई योजना
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।स्वास्थ्य विभाग ने 11 गांव के अलावा दोघट, रटौल नगर पंचायत और तीनों नगर पालिकाओं के 5 मोहल्लों को बीमारियों के लिए संवेदनशील घोषित किया है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत इन संवेदनशील क्षेत्रों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी रहेगी। लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरुक करने के साथ ही अस्पतालों में एंटी लार्वा और फॉगिंग की दवा उपलब्ध कराई गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिनौली ब्लॉक में दाहा, खेकड़ा ब्लॉक में नगला बहलोलपुर, फखरपुर, बागपत ब्लॉक में बिचपड़ी व खेड़की, पिलाना ब्लॉक में खट्टा प्रह्लादपुर और बसौद, छपरौली ब्लॉक में रमाला और किरठल, बड़ौत ब्लॉक में वाजिदपुर और हिलवाड़ी को संवेदनशील घोषित किया गया है।
नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत रटौल, दोघट और खेकड़ा नगर पालिका में विजयनगर मोहल्ला, बागपत नगर पालिका में माता कालोनी और मुगलपुरा मोहल्ला, बड़ौत नगर पालिका में शांतिनगर और गुराना रोड को चिह्नित किया गया है। चिह्नित किए गए क्षेत्रों में संचारी रोग अभियान के अंतर्गत विशेष निगरानी की जाएगी तथा संदेशनशील क्षेत्रों में नियमित एंटी लार्वा का छिड़काव और फोगिंग कराई जाएगी।