चित्रकूट-मेजर मेन्ट कैम्प का आयोजन 7 को।
चित्रकूट: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने जनपद के समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों से कहा कि समेकित शिक्षा के अन्तर्गत एल्मिको कानपुर द्वारा मापन एवं वितरण कैम्प आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा पूर्व में ही अद्यतन उपकरणों से वंचित दिव्यांग बच्चों को आगामी 7 सितम्बर को एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा आयोजित मेजर मेन्ट कैम्प में प्रतिभाग कराये जाने के लिए निर्देश प्रदान किये गये थे। मापन शिविर में पीएमश्री में चयनित कम्पोजिट विद्यालय के दिव्यांग बच्चों की शत-प्रतिशत प्रतिभागिता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विकासखण्ड के जिन दिव्यांग बच्चों को अद्यतन निःशुल्क उपकरण प्राप्त नहीं हुए है, उन्हें 3 फोटो, आय प्रमाण, आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति, प्रधानाध्यापक का प्रमाण पत्र लेकर कैम्प चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी चित्रकूट में 7 सितम्बर को उपस्थित होकर मापन कराने के लिए नोडल टीचर स्पेशल एजुकेटर्स को उत्तरदायित्व सौप कर शत प्रतिशत दिव्यांग बच्चों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी विद्यालय में 6-14 आयु वर्ग का दिव्यांग बच्चा बिना उपकरण के पाया जाता है और उपकरण की उसको आवश्यकता है तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व नोडल टीचर, स्पेशल एजूकेटर्स सम्बन्धित विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी का होगा।