चित्रकूट-सरकार शिक्षा मित्रों को गुलाम बनाने की हिमाकत न करे - इन्द्रसेन यादव।

चित्रकूट-सरकार शिक्षा मित्रों को गुलाम बनाने की हिमाकत न करे - इन्द्रसेन यादव।

- शिक्षा मित्रों की ललकार अबकी बार आर या पार - सर्वेश यादव

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के वरिष्ठ नेता सर्वेश यादव और संघ अध्यक्ष इन्द्रसेन यादव ने 5 सितम्बर को लखनऊ में आयोजित महा आन्दोलन के लिए मऊ ब्लाक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नवल त्रिपाठी, मुकेश यादव, रामप्रकाश सिंह, हेमा द्विवेदी, उत्तम आदि दर्जनो शिक्षा मित्रों से मुलाकात कर जिम्मेदारी दी और बैठक कर रणनीतिक चर्चा किया।

   संघ अध्यक्ष इन्द्रसेन यादव ने कहा कि इस बार लखनऊ की धरती पर ऐसा इतिहास लिखा जायेगा कि भविष्य में कभी कोई सरकार शिक्षा मित्रों को गुलाम बनाने की हिमाकत नही करेगी। उन्होंने कहा कि जुल्मी कब तक जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा चप्पा गूंज उठेगा इन्कलाब के नारों से। वरिष्ठ नेता सर्वेश यादव ने कहा कि अधेड उम्र हो चुके शिक्षा मित्र अब अपने बच्चों के जीवन में खुशी तलाशने की जुगत में हैं, लेकिन सरकार गूंगी, बहरी बनी हुई है। जिससे आजिज आकर 24 सालों से मुफलिसी में जीवन गुजारने को मजबूर शिक्षा मित्रों ने सरकार से अन्तिम निर्णायक आर-पार की जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों की लडाई गुलामी, बदहाली और शोषण के खिलाफ लडी जा रही है जिसे अब अंजाम तक पहुँचा कर ही दम लेंगे। नवल किशोर त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकारों ने हमेशा शिक्षा मित्रों के साथ छल किया है। एक ही स्कूल में एक ही समय तक समान योग्यता रखने के बाद भी एक बेसिक के शिक्षक को 70 से 80 हजार और शिक्षा मित्रों को 10 हजार वो भी 11 माह का दिया जा रहा है।    

    इस मौके पर नन्दकिशोर दीक्षित, अनिल सोनी, राजकरण, जय सिंह, अमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।