मऊ ब्लाक की प्रधान संघ अध्यक्ष बनीं रानी देवी, गौशाला के भुगतान को लेकर दिया ज्ञापन।
मऊ, चित्रकूट: मऊ ब्लाक सभागार में सोमवार को आयोजित ग्राम प्रधानों की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस बैठक में चित्रवार ग्राम पंचायत की प्रधान रानी देवी को मऊ ब्लाक प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, जब खंडेहा ग्राम पंचायत की प्रधान गोमती देवी ने रानी देवी का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया। रानी देवी के चुनाव के बाद यह साफ हो गया कि उनका नेतृत्व ब्लाक स्तर पर प्रधान संघ के लिए नया मार्ग प्रशस्त करेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रधान संघ की शेष कार्यकारिणी में कोई बदलाव नहीं होगा और वही कार्यकारिणी यथावत बनी रहेगी। प्रधान रानी देवी ने अपनी चुनावी सफलता को ग्राम प्रधानों के समर्थन और सहयोग का परिणाम बताया। उनके अनुसार, प्रधान संघ के अध्यक्ष के रूप में उनका प्रमुख उद्देश्य ग्राम पंचायतों के मुद्दों को प्राथमिकता देना और ग्राम प्रधानों के अधिकारों की रक्षा करना होगा।
बैठक में एक और अहम मुद्दा गौशाला के भरण पोषण से जुड़ा रहा। ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले तीन माह 10 दिन से गौशाला के भरण-पोषण के लिए निर्धारित भुगतान नहीं किया गया है। इस भुगतान में देरी से गौशाला संचालन में गंभीर समस्याएं आ रही हैं। प्रधानों ने एकजुट होकर अधिकारियों से तत्काल भुगतान की मांग की ताकि गौशालाओं का संचालन सुचारू रूप से हो सके और गौवंश की देखभाल में कोई कमी न आए।
इस अवसर पर बैठक में ग्राम प्रधान कल्पना देवी, सविता देवी, रचना देवी, आनंद कुमार द्विवेदी, रामभरोस, उर्मिला देवी समेत कई अन्य प्रधान भी उपस्थित रहे। उन्होंने अध्यक्ष रानी देवी के नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया और ग्राम पंचायतों की समस्याओं को समाधान करने के लिए एकजुट रहने की बात कही।
ग्राम प्रधानों ने बैठक के दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें पंचायतों के विकास कार्यों को गति देना, गांवों में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का सुधार करना और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उपाय शामिल थे। प्रधान संघ के अध्यक्ष रानी देवी ने इस बैठक को सफल और सकारात्मक बताया और कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्राम पंचायतों की समस्याओं का समाधान कर
ना रहेगा।