चित्रकूट-सरदार क्लब को हरा जय बजरंग ने जीता खिताब ।

चित्रकूट-सरदार क्लब को हरा जय बजरंग ने जीता खिताब ।

चित्रकूट: शहर के चित्रकूट इण्टर काॅलिज में सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित नमो कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें जय बजरंग क्लब की टीम ने सरदार क्लब की टीम को पांच अंकों से पराजित कर दिया। 

   भारतीय जनता किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुन्द शुक्ला, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा व रमेश चन्द्र द्विवेदी की मौजूदगी में हुई इस प्रतियोगिता की अध्यक्ष किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी रामसागर चतुर्वेदी व क्षेत्रीय शोध प्रमुख पीएन सिंह ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में जय बजरंग क्लब की टीम व सरदार क्लब की टीम फाइनल में पहुंची थी। जिसमें 45 व 40 अंक प्राप्त करने के बाद जय बजरंग क्लब की टीम पांच अंकों से विजेता रही। निर्णायक की भूमिका डाॅ रमेश सिंह एवं क्रीडाध्यक्ष भरत सिंह तोमर ने निभाई। संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आभेष मिश्रा ने किया। 

 इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय, राजेश जायसवाल, राघवेन्द्र सिंह, द्रोणाचार्य द्विवेदी, रामबाबू सिंह, सुधीर शुक्ला, तिलक द्विवेदी, बालेन्दु सिंह मौजूद रहे।