चित्रकूट-उद्घाटन मुकाबले में बनारस ने ललितपुर को किया पराजित।

चित्रकूट-उद्घाटन मुकाबले में बनारस ने ललितपुर को किया पराजित।

चित्रकूट: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर सुभाष चैलेंज कप का उद्घाटन मैच पूल ए का पहला लीग मुकाबला ललितपुर और बनारस के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, सदर विधायक अनिल प्रधान, निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे। 

     ललितपुर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बनारस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन 17.3 ओवर पर ऑल आउट हो गई। बनारस की ओर से आयुष ने 26 रन और अमन ने 23 रन का योगदान दिया। ललितपुर के गेंदबाज मोंटू और शिवम ने 3-3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ललितपुर की टीम 19.4 ओवर में 96 रन में ऑल आउट हो गई। बनारस की ओर से अच्छी गेंजबाजी करते हुऐ कृष्ण मुरारी ने 4 विकेट लेकर मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। ललितपुर के बल्लेबाजों ने कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया। ललितपुर के कप्तान ने 35 रन की पारी खेली और बनारस ने 17 रनो से मुकाबला अपने नाम किया।  

 मैच में डाॅ सीताराम, अफजल अली, गोलू गुप्ता, सहजदे, राकेश चैधरी, अनिल अंपायर रहे। हैदर जहान, प्रेम नारायण बाउवा स्कोरर रहे। 

  इस मौके पर विजय भारद्वाज, सौरभ नाहर, मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा, राकेश मिश्रा, इरफान खान, शमसुद्दीन खान, लोकेश अहिरवार, कमलेश परिहार, रामचंद्र कुरील, लल्लू रैकवार, आनंद, ऋषि यादव, करन पटेल, रानू, हिमाशु नाहर, अनुराग आदि मौजूद रहे।