आवारा पशुओं से खेतों की रखवाली को गये किसान की गोली मारकर हत्या, खून से लथपथ शव बरामद
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | थाना क्षेत्र के बामनोली गांव का किसान अपने खेत में आवारा पशुओं की रखवाली करने के लिए गया था जहां खेत में ही अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी | किसान की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं किसान का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, इसकी सूचना पुलिस को परिजनों ने दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जांच में जुट गई |
दोघट क्षेत्र के बामनोली गांव के जंगल में 65 वर्षीय किसान रामवीर पुत्र ज्ञान सिंह अपने खेत में पशुओं की रखवाली करने के लिए रोजाना की तरह जाया करता था | बड़ौत- बुढ़ाना मार्ग पर बामनोली के जंगल में किसान रामवीर का शव उस समय बरामद किया गया, जब गुरुवार की सुबह उसका पुत्र आयुष नलकूप पर पहुंचा तो चारपाई पर वे नहींं मिले |बाद में लहूलुहान हालत में शव देखकर वह घबरा गया और आशन फानन में अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी | परिजनों ने तुरंत मौके पर पुलिस को बुलाया |
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की छानबीन में जुटी गई है | थानाध्यक्ष दोघट से जब जानकारी जुटाई गई ,तो उन्होंने बताया कि ,मामले की जांच की जा रही है, बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा |