पुलिस ने महिलाओं को किया जागरुक,सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नम्बरों की दी जानकारी
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा | कस्बे में रविवार को बाजार पुलिस चौकी के प्रांगण में महिलाओं को पुलिस के हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी। कहा कि, कोई भी दिक्कत होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके सूचना दें।
जनपद भर में इन दिनों महिला सशक्तिकरण ,सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस गांव-गांव जाकर मिशन शक्ति के तहत महिलाओं, युवतियों को आत्मरक्षा के लिये जागरूक कर रही है। रविवार को कस्बा बाजार चौकी में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए। कहा कि, कहीं आते-जाते यदि रास्ते में कोई मनचला उन्हें परेशान करे, तो घबराएं नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आप लोग खुद एक्टिव रहें और वीमेन हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें।
बताया कि वूमेन पावर हेल्प लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन- 1076, साइबर हेल्प लाइन-1930 चैबीस घंटे सक्रिय रहती है। कार्यक्र में सीओ बडौत युवराज सिंह, सीओ खेकड़ा प्रीता सिंह, कोतवाल वीरेन्द्र राणा, महिला थाना प्रभारी मौजूद रहे।