जनपदीय पुलिस ने 11 माह में 399 गुमशुदा व अपहृताओं को सकुशल लौटाया

जनपदीय पुलिस ने 11 माह में 399 गुमशुदा व अपहृताओं को सकुशल लौटाया

एसपी नीरज कुमार जादौन की तत्परता और कार्यशैली की वरिष्ठ नागरिकों ने की प्रशंसा

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जनपद पुलिस ने विगत ग्यारह माह में जनपद के गुमशुदा बालकों व अपहृताओं को सकुशल बरामद कर परिवारों में खुशियाँ लौटाने का कीर्तिमान हासिल किया है | 

एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में सक्रिय जनपद पुलिस ने जनवरी से नवम्बर माह तक कुल 399 गुमशुदा व अपहृताओं को सकुशल बरामद कर अपनी सक्रियता और प्रशंसनीय कार्यशैली का परिचय दिया है | 


वहीं जनपदीय पुलिस की साइबर सेल द्वारा प्राप्त शिकायतों के क्रम में विगत माह बैंक उपभोक्ताओं के खातों से धोखाधड़ी कर निकाले गए साढ़े तीन लाख रुपये वापस कराए | इस दौरान बागपत के एक बैंक उपभोक्ता के खाते से धोखाधड़ी कर 1 लाख 99 हजार रुपये की वापसी ,सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बैंक उपभोक्ता की 88 हजार , बडौत थाना क्षेत्र के दो बैंक उपभोक्ताओं के 27 हजार 7 सौ तथा छपरौली थाना क्षेत्र के बैंक से उपभोक्ता के 33 हजार 379 रुपये की वापसी कराने में सफलता हासिल की है |

जनपद के वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा व ब्राह्मण समाज के नेता योगेश प्रधान आदि ने एसपी नीरज कुमार जादौन की तत्परता और अपराधों की रोकथाम के लिए अपनाई जा रही रणनीति की सराहना की है |