भारत रत्न डॉ अम्बेडकर जयंती पर एनएसएस के विशेष शिविर में लक्ष्य, लगन और सफलता की सीख लेने का आह्वान

भारत रत्न डॉ अम्बेडकर जयंती पर एनएसएस के विशेष शिविर में लक्ष्य, लगन और सफलता की सीख लेने का आह्वान

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई | 

कॉलेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल एवं प्रसिद्ध समाजसेवी व कॉलेज प्रबंध समिति उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें महामना मालवीय  डिग्री कॉलेज खेकड़ा के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश सिंह एवं छात्राओं ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के सम्मुख श्रद्धा सुमन अर्पित किए | अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि ,आधुनिक भारत अंबेडकर के सपनों को साकार कर रहा है तथा उनके द्वारा निर्मित भारत का संविधान, विश्व का सर्वोत्तम संविधान है |

डॉ जगदीश सिंह ने कहा, भीमराव अंबेडकर सामाजिक भाईचारे बंधुता एकता के कट्टर समर्थक थे तथा उन्होंने समानता के अधिकार को धर्म और जाति से ऊपर बताया | कालेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर जयंती की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी तथा कहा,वैशाखी पर्व समरसता एकता एवं आनंद का प्रतीक है | स्वयं सेविकाओं को डॉ अंबेडकर के आदर्शो पर चलने का आह्वान किया गया | 

इस अवसर पर बीए तृतीय की छात्रा कु राखी एवं कु सोनिया ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन से लक्ष्य, लगन और सफलता की सीख लेने का आह्वान किया | शिविर का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निर्मला श्रीमती शिल्पा वर्मा ने किया | डॉ राखी गुप्ता, श्रीमती ममता मानव,प्रवीण कुमार, नितिन वशिष्ठ, संजय सैनी, रामकिशोर, प्रेमवती का विशेष योगदान रहा |