गजेंद्र फाटा हत्याकांड के सभी नामजद गिरफ्तार होंगे तभी करेंगे तेरहवीं, समझौते के लिए दबाव का आरोप
संवाददाता मो जावेद
छपरौली |गजेंद्र फाटा हत्याकांड में आरोपितों खुले घूमने तथा मृतक के परिजनों को समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप।
बता दें कि,कस्बे में जगमालान पट्टी में 23 मई की रात चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया था, जिसमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों में गजेंद्र फाटा की मौत हो गई थी तथा भूदेव और अश्वनी अस्पताल में भर्ती हो गये थे। भूदेव की बाद में उपचार के बाद छुट्टी हो गई है, जबकि अश्वनी अभी उपचाराधीन है। वहीं पुलिस ने पांच नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि बाकी पांच अभी फरार चल रहे हैं।
मृतक गजेंद्र फाटा के परिजन भूदेव, सत्येंद्र तथा वीरसेन आदि का कहना है कि ,बाकी हत्यारोपित बिना पुलिस की कार्रवाई के, भय रहित हुए कस्बे में खुले घूम रहे हैं तथा समझौते का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर वह पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस बारे में गजेंद्र फाटा के परिजन बार-बार थाने के चक्कर काट रहे हैं, मगर वहां से उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिल रहा है।
गजेंद्र के भाई सत्येंद्र ने बताया कि, जब तक सारे नामजद आरोपी हत्या के आरोप में जेल नहीं जाएंगे ,तब तक गजेंद्र फाटा की तेरहवीं नहीं की जाएगी। गजेंद्र फाटा के परिजन शुक्रवार शाम को शनिवार सुबह तथा ने शनिवार शाम को भी थानाध्यक्ष से मिले, लेकिन उन्होंने थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही कार्रवाई पर असंतोष जताया। इस बारे में मृतक गजेंद्र फाटा के बड़े भाई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हमने जान से मारने की धमकी का पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, एडीजी मेरठ मंडल तथा एसपी बागपत को भी दिया है।
दोषी नहींं बख्शे जाएंगे
इस बारे में थानाध्यक्ष रवि रतन सिंह ने बताया ,किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा तथा निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा। जांच के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी, उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।