न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में योग दिवस  जीवनदायनी मुहूर्त में हुआ सम्पन्न।

न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में योग दिवस  जीवनदायनी मुहूर्त में हुआ सम्पन्न।

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली।नवम विश्व योग दिवस के अवसर पर न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन सलेथू में योग शिविर का आयोजन जीवन दायनी मुहूर्त में किया गया । योग शिविर का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री के संदेश को सुनने के पश्चात किया गया जिसमें खड़े होकर करने वाले व्यायाम ,बैठकर करने वाले व्यायाम ,पेट के बल लेटकर करने वाले व्यायाम तथा पीठ के बल लेटकर करने वाले व्यायाम कराए गए  जिसमें सूर्य नमस्कार ,कपाल भाती,अनुलोम विलोम प्राणायाम ,भ्रामरी प्राणायाम ,मंडूकासन , भुजंगासन ,ताड़ासन आदि प्रमुख हैं ।योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य देवेंद्र वाजपेई के द्वारा किया गया इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल डॉ. शिवोम श्रीवास्तव ने योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित कविता का पाठ कर योग करने के लिए प्रेरित किया वही डी.एल.एड.प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने योग को जीवन का अंग बताते हुए कहा है कि शारीरिक एवं मानसिक विकारों से दूर रहने में योग की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एन.सी.सी.कैडेट्स तथा डॉ.अरुण चौधरी ,डॉ.जितेंद्र सिंह ,गौरव मिश्रा डॉ.गुलाम शब्बानी ,अनीता मौर्या ,खुशबू सिंह ,आशीष वर्मा ,प्रेम शंकर जयसवाल ,एन.सी.सी.प्रभारी सौरभ सिंह आदि प्राध्यापक भारी संख्या में योग के कार्यक्रम को सफल बनाकर योगाभ्यास किया