सावन लगते ही जयकारों के साथ कावडियों का हरिद्वार कूच शुरू, खेकड़ा रेलवे स्टेशन से सीधी हरिद्वार तक है ट्रेन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |शिवरात्रि पर्व के निकट आते ही कांवड़ियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। कांवड़ियों का रेले उमड़ने लगे हैं। कस्बे और देहात से कांवड़ियों के जत्थे हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए कूच करने लगे हैं। रेलवे स्टेशन से कावंडिये पुरानी कांवड़ लेकर हरिद्वार को जा रहे हैं। दो दिन बाद यहां से लौटने का सिलसिला भी शुरू होगा।
सोमवार से सावन माह प्रारम्भ हो गया। 15 जुलाई को शिव को गंगा जल अर्पित किया जाएगा। जनपद में पुरा महादेव के अलावा कावंडियां अपने शहर और गांव के शिव मंदिरों में गंगा जल अर्पित करेंगे। ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ और गंगाजल लेने जाने वाले शिवभक्तों का कारवां बढ़ने लगा है। खेकड़ा रेलवे स्टेशन से कावंडियों के जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। स्टेशन अधीक्षक बसंत कुमार ने बताया कि, सुबह 11.15 बजे जाने वाली 16305 सवारी गाडी रोजाना हरिद्वार तक जा रही है। शिवभक्त इसमें बैठकर सीधे हरिद्वार ही उतरते हैं। ये बेहतर सुविधा है। रेलवे स्टेशन पर छायादार शेड, पेयजल व्यवस्था माकूल कर दी गई है।