बडागांव और खेकड़ा में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान संपन्न , सहयोगी किए सम्मानित

बडागांव और खेकड़ा में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान संपन्न , सहयोगी किए सम्मानित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |कस्बे के शांतिनाथ दिगम्बर जैन बडा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान का सोमवार को विधिवत् समापन हो गया। विधान में सहयोगियों और सांस्कृतिक आयोजन के कलाकारों को सम्मानित किया गया। दूसरी ओर बडागांव अतिश्य क्षेत्र में आर्यिका चन्द्रमति माता ने विधान समापन पर मंगल प्रवचन किए।

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बडा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का सोमवार को श्रीजी की आरती के साथ समापन हो गया। प्रातकाल सर्वप्रथम सौधर्म इंद्र और अन्य सभी इद्रों ने श्रीजी को नवहन के लिए पांडुकशिला पर विराजमान किया। सौधर्म इंद्र, यज्ञनायक, ईशान इंद्र, महेंद्र इंद्र, सनत इंद्र, के अलावा विधानाचार्य जयकुमार निशांत, मुख्य अतिथि पार्श्वनाथ डवलपर्स से डा राजीव जैन ने भक्ति के साथ श्रीजी का अभिषेक किया तथा श्रीजी की शांति धारा की गई। भगवान की दीपकों से आरती की गई और श्री जी को पुनरू वेदिका में विराजमान किया। 

नौ दिवसीय विधान में सहयोग करने वाले विधानाचार्य जयकुमार, संगीत पार्टी, अतिथि डा राजीव जैन, सुमेर जैन, नीतू जैन, अमित, अंकित, प्रमोद, राजीव, दीपक, संयम, सन्नी, अभिषेक, विकास, अंकुश, विनय आदि को मंच पर सम्मानित किया गया। 

बडागांव में महामंडल विधान के समापन पर आर्यिका चन्द्रमति माता ने मंगल प्रवचन किए। विधान में शामिल रहे जैन धर्मावलम्बियों को आशीर्वाद दिया।