सुभानपुर तटबंध में आई 50 फुट चौड़े कट की गंभीरता से देर रात कमिश्नर मेरठ ने किया मुआयना

सुभानपुर तटबंध में आई 50 फुट चौड़े कट की गंभीरता से देर रात कमिश्नर मेरठ ने किया मुआयना

••स्थायी मजबूती के लिए स्टील फाइलिंग की कार्ययोजना पर अमल शुरू 

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | गत देर रात्रि मेरठ मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अलीपुर तटबंध के कट की गंभीर मानते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया | उन्होंने तमाम प्रशासनिक अधिकारियों सहित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जल्द से जल्द कट को ठीक करने की हिदायत दी |इस मौके पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौजूद रहे |

बता दें कि,सुभानपुर में यमुना तटबंध का जलस्तर बढ़ने के कारण तटबंध में लगभग 60 फुट चौड़ाई में कट हो गया था, उसे दोबार बांधने लिए सिंचाई विभाग और प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर नियंत्रण किया जा रहा है तथा कोई जानमाल की हानि नही है |

आज दिन में भी जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अलीपुर तटबंध पहुंचकर तटबंध कट का स्थलीय जायजा लिया, जिस पर स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह भी मौजूद हैं | बचाव व राहत कार्य तटबंध पर निरन्तर किया जा रहा है | इसबीच कट पर अधिक मजबूती के लिए स्टील फाइलिंग की कार्य योजना बनाई गई है तथा इस पर कार्य भी शुरू किया जा रहा है | वहीं बताया गया कि,लगभग 50 मीटर के तटबंध पर कट हुआ था, जिस पर सिंचाई विभाग व प्रशासन द्वारा निरंतर कट को बंद करने का कार्य  किया जा रहा है। 

दुसरी ओर तटबंध में आए कट की गंभीरता और ऊपरी क्षेत्रों में कम बारिश की सूचना के चलते हथिनी कुंड बैराज से अब डेढ - दो लाख क्यूसेक पानी छोडे जाने के बदले 50-65 हजार क्यूसेक पानी ही बार - बार छोडा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में पानी का तेज बहाव कम हो सके |