पेलखा के प्रधान पति ने 9 गौवंशों को पकड़वाकर गौशाला भिजवाया

पेलखा के प्रधान पति ने 9 गौवंशों को पकड़वाकर गौशाला भिजवाया

अब तक करीब 100 गौवंशों को पकड़वा चुके हैं गांव प्रधान पति

गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव पेलखा में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहे 9 गौवंशों को गांव प्रधान पति ने पकडवाकर उन्हें शामली गौशाला में भिजवा दिया, साथ ही उनके चारा आदि की भी उचित व्यवस्था कराई ताकि गौवंशों को चारे के लिए न भटकना पडे। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव पेलखा में आवारा गौवंश आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसान रात-रात भर खेतों पर पहरा देते हैं। किसानों ने गांव प्रधान पति अरविन्द चौधरी से आवारा पशुओं को पकडवाने की भी मांग की थी जिसके बाद गांव प्रधान पति ने गांव में घूमने वाले आवारा गौवंशों को पकड़वाकर उन्हें शामली गौशाला में छुडवाने की व्यवस्था शुरू करा दी। सोमवार को भी करीब 9 गौवंशों को पकड़कर उन्हें शामली गौशाला में भिजवाया गया। इससे पूर्व भी करीब 100 गौवंशों को गांव प्रधान पति शामली गौशाला में भिजवा चुके हैं, वहीं गौवंशों को चारे की समस्या न हो, इसके लिए सभी वे समय-समय पर ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से गौशालाओं में हरा चारा भिजवाने की भी व्यवस्था करते हैं। प्रधान पति अरविन्द चौधरी ने बताया कि आवारा गौवंश आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे, जिसके चलते उन्हें शामली गौशाला में भिजवाने का काम किया जा रहा है, साथ ही उनके चारे आदि की भी उचित व्यवस्था कराई जा रही है।