नगर में चरमराई बिजली आपूर्ति व्यवस्था संयुक्त व्यापार एसोसिएशन कई बार कर चुका है शिकायत नहीं हो रहा समस्या का समाधान बिजली कटौती से लोग हुए परेशान।

नगर में चरमराई बिजली आपूर्ति व्यवस्था संयुक्त व्यापार एसोसिएशन कई बार कर चुका है शिकायत नहीं हो रहा समस्या का समाधान बिजली कटौती से लोग हुए परेशान।

 मवाना इसरार अंसारी। नगर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है बिजली कटौती से लोग दिन-रात हलकान हो रहे हैं मलिन बस्तियों में लोग बिजली कटौती के चलते जागकर रात काटने को मजबूर है। इसी के चलते सोमवार को संयुक्त व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैवाल दुबलिस के नेतृत्व में संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना का एक प्रतिनिधि मंडल नगर में बिगड़ी बिजली व्यवस्था को लेकर विद्युत अधिशासी अभियंता देशराज सोनी से मिला और बताया कि बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल अनेकों बार आपसे मिला आपने वादा तो किया लेकिन आज तक समस्याओं का समाधान नही हुआ। व्यापारियों ने कहा कि विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी और संविदा कर्मचारी संयुक्त रूप से आम जनता को परेशान कर रहे है और मुहमांगी रिश्वत ना मिलने पर सही काम में भी अडंगा लगाकर लेट करते है वो कर्मचारी अकसर जब हम आपसे मिलने आते है तो आपके कार्यालय में बैठे होते है और वो ही आपके नाम पर उगाही करते है। आज जब व्यापारी समाधान दिवस पर अधिशासी अभियन्ता कार्यालय पहुंचे तो वहां की सप्लाई भी बंद थी जिस पर व्यापारियों ने कहा कि आपके कार्यकाल में मवाना बिजली विभाग अपने सबसे खराब समय का सामना कर रहा है , नगर को कोई भी नया ट्रान्सफार्मर या लाईन नही मिली है और जो भी लाईने है वो खराब हो चुकी है और मवाना पिछले 10 सालों मेें सबसे ज्यादा बिजली की कटौती का सामना कर रहा है उस पर उन्होंने बताया कि आर डी एस के अंर्तगत मवाना में खम्भे एवं ए बी सी बदलने का कार्य चल रहा है पूछने पर बताया कि यह कार्य मार्च 2024 तक चलेगा।व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैवाल दुबलिश ने बिजली कटौती के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि मवाना में लगी एक इनकमिंग और 4 आउट गोइंग वीसीबी मशीने खराब होने के कारण सप्लाई बार बार कट हो रही है उस पर यह पूछा कि हालात कब सामान्य होगें तो उन्होने बताया कि इस दौरान अधिशासी अभियंता ने चीफ मेरठ को फोन किया तो उन्होने बताया कि अभी मशीने उपलब्ध नही है वो मशीने आगरा से आने की उम्मीद है उसी के बाद सप्लाई ठीक हो पायेगी। प्रतिनिध मंडल ने अधिशासी अभियंता देशराज सोनी पर आरोप लगाया की यह सब आपके आराम तलबी है और आपके कार्यकाल में मवाना में सबसे ज्यादा अवैध कॉलोनियों को नियम विपरीत बिजली की व्यवस्था करायी गयी है जिसके कारण विभाग को करोड़ो को चूना लगा है। उस पर वो भड़क गये कि आप मुझ पर आरोप लगा रहे है तो उस पर अध्यक्ष ने बताया कि 22.02.2023 को वी सी बी मशीन की सारी औपचारिकता पूर्ण कर दी गयी थी तो 6 महीने में वो मशीन नही आयी तो गलती किसकी है आपकी या मवाना की जनता की। जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को अधिशासी अभियंता रिटायर हो रहे है। जिसके चलते नगर वासियों के हित में व्यापारी समाधान दिवस में दी गयी शिकायतों में कोई भी कार्यवाही नही की गयी है। सुभाष चौक, गोल मार्केट के लोग लो वोल्टेज की समस्या को झेल रहे है।24 लाईनमैन मवाना टाउन में है और रात्रि में केवल 8 लाईन मैन ही फाल्ट ठीक करने पर रहते है और अधिशासी अभियन्ता, तथा उपखण्ड अधिकारी में से कोई भी रात्रि निवास मवाना में नही करता जिसके कारण रात्रि में लाईनमैनों की मर्जी पर विद्युत आपूर्ति चलती है नगर वासियों को 14 घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि सभी व्यापारी सहयोग करे और इस समस्या के लिए चीफ और एमडी से मिलकर उनका सहयोग करें। इस दौरान शैवाल दुबलिश, मांगेराम मित्तल, गौरव रस्तौगी, सोनू सूर्या, राजबीर चौधरी, नदीम आदि व्यापारी उपस्थित रहें।