मवाना खुर्द चौकी के वाहनों से भरे गड्ढे को मुक्त कराने की मांग शहीद के नाम पर है आवंटित भूमि
इसरार अंसारी
बैंक डकैती के आरोपियों को पकड़ने में शहीद हुए थे खतौली में तैनात महावीर प्रसाद त्यागी खसरा नंबर 117 भूमि महावीर प्रसाद मेमोरियल पार्क के लिए है आवंटित कार्य निर्माण की हो चुकी है संस्तुति
मवाना । मानखुर्द पुलिस चौकी के समीप पुलिस के द्वारा पकड़े गए वाहनों से भरे गड्ढे को खाली करने को लेकर प्रस्तावित ग्राम पंचायत के अध्यक्ष जयपाल सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव को ज्ञापन देकर उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई है। एसडीएम अखिलेश यादव ने शीघ्र समस्या का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1976 मे ग्राम मवाना खुर्द निवासी महावीर प्रसाद त्यागी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात थे तैनाती के समय कस्ना खतौली जिला मुजफ्फरनगर में उस समय की बड़ी बैंक डकैती हुयी थी निरीक्षक महावीर प्रसाद डकैतों का पीछा करते हुये चन्डीगढ़ हरियाणा पंजाब पहुच गये थे। जहां पर डकैतो से भिड़ गए थे जिस्म मुठभेड़ के दौरान आयी चोट के कारण उनकी मृत्यु हो गयी थी। लेकिन उन्होंने बदमाशों को छोड़ा नहीं था। जिसके बाद संज्ञान लेते हुए विभाग द्वारा प्रमोशन की घोषणा भी की गयी। कुछ अरसे बाद आयी चोट के कारण उनकी मृत्यु हो गयी थी मौत के बाद महावीर प्रसाद त्यागी को सरकार द्वारा शहीद का दर्जा दिया गया। और कुछ समय बाद ग्राम मवाना खुद मे खसरा न० 117 भूमि को उनकी स्मृति में महावीर प्रसाद त्यागी मैमोरियल पार्क के नाम आवंटित की गयी थी। लेकिन काफी समय से आवन्दित भूमि थाना मवाना के कन्डम वाहन पड़े हुये है ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम पंचायत की बैठक में उक्त भूमि मे पार्क निर्माण व प्रस्ताव हो चुका है। थाना मवाना के कन्डम वाहनो से भूमि खाली किया जाना जल्द से जल्द आवश्यक है एटीएम अखिलेश यादव ने समस्या का शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है।