अधिवक्ताओं पर हापुड में हुए लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों ने फूंका प्रशासन का पुतला
••नारेबाजी व एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार भी जारी
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में तहसील के वकीलों ने नारेबाजी की ,प्रशासन का पुतला फूंका व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी।वहीं अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार भी जारी रखा।
तहसील के अधिवक्ता मंगलवार की सुबह तहसील सभागार में एकत्र हुए। वहां उन्होंने हापुड़ मेंं पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की तथा विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की।वकीलों ने प्रशासन का पुतला फूंका। अधिवक्ताओं का कहना था कि ,हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज सीधे-सीधे न्याय व्यवस्था पर प्रहार है। जब तक दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलेगी, प्रदेश व्यापी हड़ताल जारी रहेगी। एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार भी जारी
एसडीएम के न्यायालय के बहिष्कार को आगे भी जारी रखते हुए कहा कि, जब तक एसडीएम अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं करती ,तब तक उनके न्यायालय का बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं में बार अध्यक्ष सरदार सिंह यादव, राकेश कौशिक, विशाल धामा, आशुतोष शर्मा, नवाब सिंह, हरिओम शर्मा, सुरेन्द्र धामा आदि अधिवक्ता शामिल रहे।